डुगडुगी

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

डुगडुगी संज्ञा स्त्री॰ [अनु॰] चमड़ा मढ़ा हुआ एक छोटा बाजा । डौंगी । डुग्गी ।उ॰—डुगडुगी सहर में बाजी हो ।—कबीर श॰, भा॰ २, पृ॰ १४१ । क्रि॰ प्र॰—बजाना ।—फेरना । मुहा॰—डुगडुगी पीटना = डौड़ी बजाकर घोषित करना । मुनादी करना । चारों ओर प्रकट करना । डुगडुगी फेरना = दे॰ 'डुगडुगी पीटना' । उ॰—आपने पत्रावलंबन ग्रंथ करके विश्वे- शवर द्वार पर भी डुगडुगी फेर दी थी जिसको हमसे शास्त्रार्थ करना हो पहले जाकर वह पत्र देख ले । —भारतेंदु ग्रं॰, भा॰ ३, पृ॰ ५७४ ।