डोडो
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादित करें]शब्दसागर
[सम्पादित करें]डोडो संज्ञा पुं॰ [अं॰] एक चिड़िया जो अब नहीं मिलती । विशेष—यह चिड़िया मारिशस (मिरिच के) टापू में जुलाई १६८१ तक देखी गई थी । इसके चित्र यूरोप के भिन्न भिन्न स्थानों में रखे मिलते हैं । सन् १८६६ में इसकी बहुत सी हड्डियाँ पाई गई थीं । डोडो भारी और बेढंगे शरीर की चिड़िया थी । डीलडौल में बत्तख के बराबर होथी थी, न अधिक उड़ सकती थी, न और किसी प्रकार अपना बचाव कर सकती थी । मारिशस में यूरोपियनों के बसने पर इस दीन पक्षी का समूल नाश हो गया ।