डोमीनियन

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

डोमीनियन संज्ञा स्त्री॰ [अं॰]

१. स्वतंत्र शासन या सरकार ।

२. स्वतंत्र शासनवाला देश या साम्राज्य । जैसे, ब्रिटिश डोमीनियन ।

३. उपनिवेश । अधिराज्य । उ॰—पर भारत को सन् १९३५ के अधिनियम द्वारा डोमीनियन का दर्जी नहीं मिला था ।—भारतीय॰, पृ॰ २९ । यौ॰—डोमीनियन स्टैट = अधिराज्य का दरजा । औपनिवेशिक राज्य का पद ।