ढक्कन संज्ञा पुं॰ [सं॰] १. ढाकने की वस्तु । वह वस्तु जिसे ऊपर से डाल देने या बैठा देने से कोई वस्तु छिप जाय या बंद हो जाय । जैसे, डिबिया का ढक्कन, बरतन का ढक्कन । २. (दरवाजा आदि) बंद करना या ढक देना (को॰) ।