ढर्रा

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

ढर्रा संज्ञा पुं॰ [हिं॰ या देश॰]

१. मार्ग । रास्ता । पथ ।

२. किसी कार्य के निर्वाह की प्रणाली । शैली । ढंग । तरीका ।

३. मुक्ति । उपाय । तदबीर । जैसे,— कोई ढर्रा ऐसा निकालो जिसमें इन्हें भी कुछ लाभ हो जाय । क्रि॰ प्र॰—निकालना ।

४. आचरणपद्धति । चाल चलन । जैसे, —यह लड़का बिगड़ रहा है, इसे अच्छे ढर्रे पर लगाओ ।