तंद्रालस

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

तंद्रालस वि॰ [सं॰ तन्द्रा + अलस]

१. तंद्रालीन । आलस्ययुक्त । सुस्त ।

२. क्लांत । थकित ।

३. निद्रित । उ॰— भीतर नंद- राम और प्रेमा का स्नेहालाप बंद हो चुका था । दोनों तंद्रा- लस हो रहे थे ।— इंद्र॰, पृ॰ २२ ।