सामग्री पर जाएँ

तकावी

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

तकावी साँचा:संज्ञा, स्त्री॰ [अरबी तक़ावी]

  1. वह धन जो ज़मींदार, राजा या सरकार की ओर से ग़रीब खेतिहरों को ऋण स्वरूप दिया जाए, ताकि वे खेती के औज़ार बनवा सकें, बीज ख़रीद सकें या कुआँ आदि बनवा सकें।
    *क्रिया प्रयोग* — बाँटना, देना।
  2. इस प्रकार का ऋण देने की क्रिया।