तन्वी

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

तन्वी ^१ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. एक वृत्त का नाम जिसके प्रत्येक चरण में क्रम से भगण, तगण, नगण, सगण, भगण, यगण नगण और यगण (ऽ।।-ऽऽ।-।।।-।।ऽ-ऽ।।-ऽ।।-।।।-।ऽऽ) होते हैं । इसमें ५ वें, १२ वें और २४ वें अक्षर पर यति होती है ।

२. कोमलांगी । कृशांगी (को॰) ।

तन्वी ^२ वि॰ दुबले पतले और कोमल अंगोंवाली । जिसके अंग कृश और कोमल हों ।