तबादला

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

तबादला संज्ञा पुं॰ [अ॰ तबादुल या तबादलह्]

१. बदली स्थानांतरण ।

२. परिवर्तन । उ॰—मामले को सच समझा हो या झूठ, मुन्शी का बहरहाल तबादला हो गया । बरखास्त होते होते बचे, यह उन्होंने अपना सौभाग्य समझा ।—काले॰, पृ॰ ६७ ।