तमाम वि॰ [अ॰] १. पूरा । संपूर्ण । कुल । सारा । बिल्कुल । जैसे,—(क) दो ही बरस में तमाम रुपए फूँक दिए । (ख) तमाम शहर में बीमारी फैली है । २. समाप्त । खतम । मुहा॰—तमाम होना = (१) पूरा होना । समाप्त होना । (२) मर जाना ।