तसमा
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]तसमा संज्ञा पुं॰ [फ़ा॰ तस्मह्]
१. चमडे़ की कुछ चौड़ी डोरी के आकार की लंबी धज्जी जो किसी वस्तु को बाँधने या कसने के काम में आवे । चमडे़ का चौड़ा फीता । मुहा॰—तसमा खींचना = एक विशेष रूप से गले में फंदा डालकर मारना । गला घोटना । तसमा लगा न रखना = गरदन साफ उड़ा देना । साफ दो टुकडे़ करना ।
२. जूते का फीता (को॰) ।
३. चमडे़ का कोड़ा या दुर्रा (को॰) ।