तहसील

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

तहसील संज्ञा स्त्री॰ [अ॰]

१. बहुत से आदमियों से रुपया पैसा वसूल करके इकट्ठा करने की क्रिया । वसूली । उगाही । जैसे,— पोत तहसील करना । क्रि॰ प्र॰—करना ।—होना ।

२. वह आमदनी जो लगान वसूल करने से इकट्ठी हो । जमीन की सालाना आमदनी । जैसे,—इनकी पचास हजार कौ तहसील है ।

३. वह दफ्तर या कचहरी जहाँ जमींदार सरकारी मालगुजारी जमा करतो हैं । तहसीलदार की कचहरी । माल की छोटी कचहरी ।