तारीख

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

तारीख संज्ञा स्त्री॰ [अ॰]

१. महीने का हर एक दिन (२४ घंटों का) । तिथि । मुहा॰—तारीख डालना = तिथि वार आदि लिखना ।

२. वह तिथि जिसमें पूर्व काल के किसी वर्ष में कोई विशेष घटना हुई हो, विशेषतः ऐसी जिसका उत्सव या शोक मनाया जाता हो अथवा जिसके लिये कुछ रीति व्यवहार प्रति वर्ष करना पड़ता हो ।

३. नियत तिथि । किसी काम के लिये ठहराया हुआ दिन । जैसे,—कल मुकदमे की तारीख है । मुहा॰—तारीख डालना = तारीख मुकर्रर करना । दिन नियत करना । तारीख टलना = किसी काम के लिये पहले से नियत दिन के और आगे कोई दिन नियत होता । जैसे,—उनके मुकदमे की तारीख टल गई । तारीख पड़ना = किसी काम के लिये दिन मुकर्रर होना । तिथि नियत होना ।

४. इतिहास । उ॰—मैंने सुना है कि तारीख अकबरी में कबीर साहब और नानक साहब के विषय में अनेक बातें लिखी हैं ।—कबीर मं॰, पृ॰ ५२४ ।