तावान
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]तावान संज्ञा पुं॰ [फा़॰]
१. वह चीज जो नुससान भरने के लिये दी या ली जाय । क्षतिपूर्ति । नुकसान का मुआवजा ।
२. अर्थदंड । डाँड़ । क्रि॰ प्र॰—देना ।—लेना ।
३. वह धन या समान आदि जो हारा हुआ राष्ट्र विजेता को देता है [को॰] । यौ॰—तावाने जंग = युद्ध की क्षतिपूर्ति जो पराजित राष्ट्र को करनी पड़ती है ।