तिकड़म

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

तिकड़म संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ त्रि + क्रम]

१. चाल । षड्यंत्र । उ॰— मानों श्री ल्लुलाल जी को इसी तिकड़म के हेतु फोर्ट विलियम कालेज में चाकरी मिली थी ।—पोद्दार अभि॰ ग्रं॰, पृ॰ ८४ ।

२. तरकीब । उपाय ।