सामग्री पर जाएँ

तिरछी

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

तिरछी ^१ वि॰ स्त्री॰ [हिं॰ तिरछा] दे॰ 'तिरछा' ।

तिरछी ^२ संज्ञा स्त्री॰ [देश॰] अरहर के वे अपरिपक्व दाने जिनकी दाल नहीं बन सकती । इनको अलगाने के बाद चूनी बनाकर रोटी बनाते हैं या जानवरों को खिला देते हैं ।

तिरछी बैठक संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ तिरछी + बैठक] मालखंभ की एक कसरत जिसमें दोनों पैर रस्सी की ऐंठन की तरह परस्पर गुथकर ऊपर उठते हैं ।