तिल्ला

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

तिल्ला ^१ संज्ञा पुं॰ [अ॰ तिला]

१. कदाचलू या बादले आदि का काम । यौ॰—तिल्लदार ।

२. पकड़ी दुपट्टे या आड़ी आदि का वह अंचल जिसमें कलावत्तू या बादले आदि का काम दिया हो ।

३. वह सुंदर पदार्थ जो किसी वस्तु की शोभा बढ़ाने के लिये उसमें जोड़ दिया जाय । (क्व॰) । यौ॰—बखरा तिल्ला ।

तिल्ला ^२ संज्ञा पुं॰ दे॰ 'तिलका' (वर्णवृत्त) ।