तोरकी

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

तोरकी संज्ञा स्त्री॰ [देश॰] एक प्रकार की वनस्पति जो भारत के गरम प्रदेशों और लंका में प्राय: घास के साथ होती है । विशेष—पश्चिमी भारत में अकाल के दिनों में गरीब लोग इसके दानों आदि की रोटिय़ाँ बनाकर खाते थे ।