त्रिक

विक्षनरी से

हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

त्रिक ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. तीन का समूह । जैसे, त्रिकमय, त्रिफला, त्रिकुटा और त्रिभेद ।

२. रीढ के नीचे का भाग जहाँ कूल्हे की हड्डियाँ मिलती हैं ।

३. कमर ।

४. त्रिफला ।

५. त्रिमद ।

६. तिरमुहानी ।

७. तीन रुपए सैकडे का सूद या लाभ आदि (मनु) ।

त्रिक ^२ वि॰

१. तेहरा । तिगुना । त्रिविध ।

२. तीन का रुप लेनेवाला । तीन के समूह में आनेवाला ।

६. तीन प्रतिशत ।

४. तीसरी बार होनेवाला [को॰] ।