त्रिदिनस्पृश्

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

त्रिदिनस्पृश् संज्ञा पुं॰ [सं॰] वह तिथि जो तीन दिनों को स्पर्श करती हो । अर्थात् जिसका थोडा़ बहुत अंश तीन दिनों में पड़ता हो । विशेष—ऐसे दिन में स्नान और दानादि के अतिरिक्त और कोई शुभ कार्य नहीं करना चाहिए ।