थमना

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

थमना क्रि॰ अ॰ [सं॰ स्तम्भन (=रुकना)]

१. रुकना । ठहरना । चलता न रहना । जैसे, गाड़ी का थमना, कोल्हू का थमना ।

२. जारी न रहना । बंद हो जाना । जैसे, मेह का थमना, आँसुओं का थमना ।

३. धीरज धरना । सब्र करना । ठहरा रहना । उतावला न होना । जैसे,—थोड़ा थम जाऔ, चलते हैं । संयो॰ क्रि॰— जाना ।