थारू

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

थारू संज्ञा पुं॰ [देश॰] एक जंगली जाति जो नैपाल की तराई में पाई जाती है । विशेष—यह पूर्व से पश्चिम तक बसी हुई है और अपने रीति- रिवाज, जादू, टोना आदि रूढ़िगत विश्वास से बँधी हुई है । इसे लोग पुरानी जमजाति मानते हैं और वर्णव्यवस्था में इनका स्थाननाम शूद्र का रखते हैं ।