थाला

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

थाला संज्ञा पुं॰ [सं॰ स्थल, हिं॰ थल]

१. वह घेरा या गड्ढा जिसके भीतर पौधा लगाया जाता है । थावँला । आलवाल ।

२. कुंडी जिसमें ताला लगाया जाता है (लश॰) ।

३. फोड़े का घेरा । फोड़े की सूजन । व्रण का शोथ ।