थिगली

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

थिगली संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ टिकली] वह टुकड़ा जो किसी फटे हुए कपड़े या और किसी वस्तु का छेद बंद करने के लिये टाँका या लगाया जाय । चकती । पैबंद । क्रि॰ प्र॰—लगाना । मुहा॰—थिगली लगाना = ऐसी जगह पहुँचकर काम करना जहाँ पहुँचना बहुत कठिन हो । जोड़ तोड़ भिड़ाना । युक्ति लगाना । बादल में थिगली लगाना = (१) अत्यंत कठिन काम करना । (२) ऐसी बात कहना जिसका होना असंभव हो ।