थू

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

थू अव्य॰ [अनु॰]

१. थूकने का शब्द । वह ध्वनि जो जोर से थूकने में मुँह से निकलती है ।

२. घृणा और तिरस्कार सूचक शब्द । धिक् । छिः । जैसे—थू थू ! कोई ऐसा काम करता है? उ॰—बकरी भेड़ा, मछली खायौ, काहे गाय चराई । रुधिर मास सब एकै पाँड़े, थू तोरी बम्हनाई ।—पलटू॰, भा॰ ३, पृ॰ ९२ । मुहा॰—थू थू करना = घृणा प्रकट करना । छिः छिः करना । धिक्कारना । थू थू होना = चारों ओर से छिः छिः होना । निंदा होना । थू थू थुद्दा = लड़कों का एक वाक्य जिसे वे खेल में उस समय बोलते हैं जब समझते हैं कि वे बेईमानी होने के कारण हार रहे हों ।