दंडपाणि

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

दंडपाणि संज्ञा पुं॰ [सं॰ दण्डपाणि]

१. यमराज ।

२. काशी में भैरव की एक मूर्ति । विशेष—काशीखंड में लिखा है कि पूर्णभद्र नामक एक यक्ष को हरिकेश नाम का एक पुत्र था जो महादेव काल बड़ा भक्त था । एक बार जब इसने घोर तप किया तब महादेव पार्वती सहित इसके पास आए और साधुओं का पालन करो । संभ्रम और उदभ्रत नाम के मेरे दो गण तुम्हारी सहायता के लिये सदा तुम्हारे पास रहेंगे । बिना तुम्हारी पूजा किए कोई काशी में मुक्ति नहीं पा सकेगा ।

३. पुलिस । नगररक्षक कर्मचारी (को॰) ।