दंशक

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

दंशक ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. वह जो कात खाय । दाँत से काटनेवाला ।

२. डाँस वाम की मक्खी जो बड़े जोर से काटती है ।

३. श्वान । कुत्ता (को॰) ।

४. मशक । मच्छड़ (को॰) ।

दंशक ^२ वि॰ दंशन करनेवाला ।