दंशन

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

दंशन संज्ञा पुं॰ [सं॰] [वि॰ दंशित, दंशी]

१. वाँत से काटना । डसना । जैसे, सर्पदंशन । उ॰—और पीठ पर ही तुरंत दंशनों का त्रास ।—लहर, पृ॰ ५९ । क्रि॰ प्र॰—करना ।

२. वर्म । बकतर ।