दसवाँ ^१ वि॰ [सं॰ दशम] जिसका स्थान नौ और वस्तुओं के उपरांत पड़ता हो । जो क्रम में नौ और वस्तुओं के पीछे हो । गिनती के क्रम में जिसका स्थान दस पर हो । जैसे, दसवाँ लड़का ।
दसवाँ संज्ञा पुं॰ [हिं॰] दे॰ 'दशगात्र' ।