सामग्री पर जाएँ

दुधारा

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

दुधारा ^१ वि॰ [हिं॰ दो + धार] दो धाराओं का । जिसमें दोनों ओर धार हो (तलवार, छुरी आदि) । जैसे, दुधारा खाँड़ा ।

दुधारा ^२ संज्ञा पुं॰ एक प्रकार का चौंड़ा खाँड़ा या तलवार जिसके दोनों और तेज धार होती है ।