सामग्री पर जाएँ

दूरदर्शी

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

दूरदर्शी ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ दूरदर्शिन्]

१. पंडित ।

२. गृध्र । गीध ।

दूरदर्शी ^२ वि॰ बहुत दूर की बात सोचने समझनेवाला । जो पहले से ही बुरा भला परिणाम समझ ले । अग्रशोची । दूरंदेशी ।