देही संज्ञा पुं॰ [सं॰ देहिन्] (देह को धारण करनेवाला) जीवात्मा । आत्मा । विशेष—देह चैतन्य नहीं है पर देही चैतन्य है । आत्मा देह के आश्रय से सुख दुःख आदि का भोगनेवाला होता है । पर शुद्ध देही नित्य, अवध्य आदि है । वि॰ दे॰ 'आत्मा', 'जीवात्मा' ।