द्रुम
दिखावट

प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादित करें]शब्दसागर
[सम्पादित करें]द्रुम संज्ञा पुं॰ [सं॰]
१. वृक्ष ।
२. पारिजात ।
३. कुबेर ।
४. एक राजा का नाम जो पूर्वजन्म में शिवि नामक दैत्व था ।
५. हरिवंश के अनुसार कृष्णचंद्र के एक पुत्र का नाम जो रुक्मिणी से उत्पन्न हुआ था ।