द्विज
पठन सेटिंग्स
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]द्विज ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰]
१. अंडज प्राणी ।
२. पक्षी ।
३. हिंदुओं में ब्राह्मण, क्षत्रिय और वैश्य वर्ण के पुरुष जिनको शास्त्रानुसार यज्ञोपवीत धारण करने का अधिकार है । मनु के धर्मशास्त्र के अनुसार यज्ञोपवीत मनुष्य का दूसरा जन्म माना गया है ।
४. ब्राह्मण । उ॰—जीवौ कोरि बरीस असीसत द्विज बंदी- जन बोलत बिरुदाय ।—घनानंद, पृ॰ ४८० ।
५. चंद्रमा ।