धड़ाधड़

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

धड़ाधड़ क्रि॰ वि॰ [अनु॰ धड़]

१. लगातार 'धड़' 'धड़' शब्द के साथ । बार बार धड़ाके के साथ । जैसे,—ऊपर से धड़ाघड़ ईटें गिर रही हैं । उ॰—(क) धक्कों की धड़ाधड़ अडंग की अडाअड़ में, ह्वै रहै कड़ाकड़ सुदंतों की कड़ाकड़ी ।—पद्माकर ग्रं॰, पृ॰ ३०७ । (ख) चली तोप धाँ धाँ धधाँ धाँइ जग्गी । धड़ाधड़ धड़ाधड़ धड़ा होने लागी ।—पद्माकर ग्रं॰, पृ॰ ११ ।

२. एक दूसरे के पीछे लगातार । बराबर जल्दी जल्दी । बिना रुके हुए । जैसे,—वह सब बातों का धड़ाधड़ जबाब देता गथा ।