सामग्री पर जाएँ

ध्येय

विक्षनरी से

संज्ञा

[सम्पादन]

परिभाषा: लक्ष्य या उद्देश्य उदाहरण: शिक्षा जीवन का ध्येय होना चाहिए।

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

ध्येय ^३ वि॰ [सं॰]

१. ध्यान करने योग्य ।

२. जिसका ध्यान किया जाय़ । जो ध्यान का विषय हो ।

ध्येय ^२ संज्ञा पुं॰

१. ध्यान की वस्तु । ध्यान का विषय ।

२. लक्ष्य । ध्येय [को॰] ।