नाजीवाद

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

नाजीवाद संज्ञा पुं॰ [अं॰ नाजी + वाद] जर्मनी के नाजियों का राजनीतिक सिद्धांत । विशेष— नाजीवाद फासिज्म के समान जनतंत्र, व्यक्ति- स्वतंत्रता, अंतरराष्ट्रीय शांति आदि का विरोधी तथा अधिनायकतंत्र का प्रबल पोषक था । हिटलर के काल में यह अपनी चरम सीमा पर पहुँचा ।