नाबालिग

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

नाबालिग वि॰ [फा॰ नाबालिग्] जिसका लड़कपन अभी दुर न हुआ हो । जो अपनी पुरी अवस्था को न पहुँचा हो । जो पुरा जवान न हुआ हो । अप्राप्तवयस्क । विशेष—कानून में कुछ बातों के लिये २१ वर्ष और कुछ के लिये १८ वर्ष से कम अवस्था का मनुष्य नाबालिग समझा जाता है ।