निखट्टू
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]निखट्टू वि॰ [हिं॰ उप॰ नि(= नहीं) + खटना( = टिकना, ठहरना; न टिकनेवाला, न ठहरनेवाला)]
१. अपनी कुचाल के कारण कहीं न टिकनेवाला । जिसका कहीं ठिकाना न लगे । इधर उधर मारा मारा फिरनेवाला ।
२. जमकर कोई काम धंधा न करनेवाला । जिससे कोई काम काज न हो सके । निकम्मा । आलसी ।