निभाना

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

निभाना क्रि॰ स॰ [हिं॰ निबाहना]

१. निर्वाह करना । (किसी बात को) बारबार चलाए चलना । बनाए और जारी रखना । संबंध या परंपरा रक्षित रखना । जैसे, नाता निभाना, प्रीति निभाना, धर्म निभाना ।

२. किसी बात के अनुसार निरंतर व्यवहार करना । चरितार्थ करवा । पुरा करना । पालन करना । जैसे, प्रतिज्ञा निभाना, वचन, निभाना । उ॰—सारंग बचन कह्यो करि हरि को सारंग वचन निभावति ।—सूर (शब्द॰) ।

३. निरंतर साधन करना । बराबर करने जाना । सपराना । चलाना । भुगताना । जैसे, अभी काम न छोड़ो, थोड़े दिन और निभा दो । संयो॰ क्रि॰—देना ।