निरन्तर
पठन सेटिंग्स
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]निरंतर ^१ वि॰ [सं॰ निरन्तर]
१. अंतररहित । जिसमें या जिसके बीच अंतर या फासला न हो । जो बराबर चला गया हो । अत्रिच्छिन्न (देश के संबंध में) ।
२. निबिड़ । घना गझिन ।
३. जिसकी परंपरा खंड़ित न हो । अविच्छिन्न । लगातार होनेवाला । बराबर होनेवाला । जैसे, निरंतर प्रवाह (काल के संबंध में) ।
४. सदा रहनेवाला । बराबर बना रहृनेवाला । स्थायी । जैसे, निरंतर नियम, निरंतर प्रेम ।
५. जिसमें भेद या अंतर न हो । जो समान या एक ही हो ।
६. जो अंतर्धान न हो । जो द्दष्टि से ओझल न हो ।
निरंतर ^२ क्रि॰ वि॰ लगातार । बराबर । सदा । हमेशा । जैसे,— उन्नति निरंतर होती आ रही है ।