निरा

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

निरा वि॰ [सं॰ निरालय, पू॰, हिं॰ निराल] [वि॰ स्त्री॰ निरी]

१. विशुद्ब । बिना मेल का । खालिस ।

२. जिसके साथ और कुछ न हो । केवल । एकमात्र । जैसे ,—निरी बकवाद से काम नहीं चलेगा ।

३. निपट । नितांत । सर्वतोभाव । एकदम । बिलकुल । जैसे— वह निरा बेवकूफ है ।