सामग्री पर जाएँ

निराकरण

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

निराकरण संज्ञा पुं॰ [सं॰] [वि॰ निराकरणीय, निराकृत]

१. छाँटना । अलग करना ।

२. हटाना । दुर करना ।

३. मिटाना । रद करना ।

४. किसी बुराई को दूर करने का का काम । शमन । निवारण । परिहार ।

५. खंडन । युक्ति या दलील की काटने का काम । जैसे, किसी सिद्बांत का निराकरण ।