निर्याण

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

निर्याण संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. बाहर निकलना ।

२. यात्रा । रवानगी । प्रस्थान । विशेषतः सेना का युद्धक्षेत्र की ओर अथवा पशुओं का चराई की ओर प्रस्थान ।

३. वह सड़क जो किसी नगर से बाहर की ओर जाती हो ।

४. अदृश्य होना । गायब होना ।

५. शरीर से आत्मा का निकलना । मृत्यु ।

६. मोक्ष । मुक्ति

७. हाथी की आँख का बाहरी कोना ।

८. पशुओं के पैरों में बाँधने की रस्सी । बंधन ।

९. लौह । लोहा (को॰) ।