नौकर
नेविगेशन पर जाएँ
खोज पर जाएँ

हिन्दी[सम्पादन]
प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]
शब्दसागर[सम्पादन]
नौकर संज्ञा पुं॰ [फा़॰] [स्त्री॰ नौकरानी]
१. सेवा करने के लिये वेतन आदि पर नियुक्त मनुष्य । टहल या काम धंधा करने के लिये तनखाह पर रखा हुआ आदमी । भृत्य । चाकर । टहलुवा । खिदमतगार । क्रि॰ प्र॰— रखना ।—लगाना । यौ॰— नौकर चाकर ।
२. कोई काम करने के लिये वेतन आदि पर नियुक्त किया हुआ मनुष्य । वैतनिक कर्मचारी । जैसे,— तहसीलदार एक सरकारी नौकर है । मुहा॰— (किसी को) नौकर रखना = कार्य पर वेतन देकर नियुक्त करना । काम पर लगाना ।