पँवाड़ा

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

पँवाड़ा संज्ञा पुं॰ [सं॰ प्रवाद]

१. लंबी चौड़ी कथा जिसे सुनते जी उबे । कल्पित आख्यान । कहानी । दास्तान ।

२. बढ़ाई हुई बात । व्यर्थ विस्तार के साथ कही हुई बात । बात का बतक्कड़ ।

३. एक प्रकार का गीत जिसमें वंश की कीर्ति और शौर्य का वर्णन रहता है ।