पत्तल

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

पत्तल संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ पत्र, हिं॰ पत्ता]

१. पत्तों को सींकों से जोड़कर बनाया हुआ एक पात्र जिससे थाली का काम लिया जाता है । विशेष—पत्तल प्रायः बरगद, महुए या पलास आदि के पत्तों की बनाई जाती है । इसकी बनावट गोलाकार होती है । व्यास की लंबाई एक हाथ से कुछ कम या अधिक होती है । हिंदुओं के यहाँ बड़े भोजों में इसी पर भोजन परसा जाता है । अन्य अवसरों पर भी इसका थाली के स्थान पर उपयोग किया जाता है । जंगली मनुष्य तो सदा इसी में खाना खाते हैं । मुहा॰—एक पत्तल के खानेवाले = परस्पर घनिष्ठ सामाजि क संबंध रखनेवाले । परस्पर रोटी बेटी का व्यवहार करनेवाले । अत्यंत सवर्गीय या सजातीय । किसी की पत्तल में खाना = किसी के साथ खानपान आदि का संबंध करना या रखना । जैसे,—बला से वह बुरा है, पर किसी के पत्तल में खाने तो नहीं जाता । जिस पत्तल में खाना उसी में छेद करना = उपकारक का अपकार करना । जिससे लाभ उठाना उसी की हानि करना । कृतध्नता करना । जैसे,—दुष्टों का यह स्वभाव ही है कि जिस पत्तल में खाँय उसी में छेद करें । पत्तल पड़ना = भोजन के लिये पत्तल बिछना । भोज के समय लोगों के सामने पत्तलों का रखा जाना । पत्तल पर- सना = (१) भोजन के सहित पत्तल सामने रखना । (२) पत्तल में भोजन की वस्तुएँ रखना । पत्तल में खाना परसना । पत्तल लगाना = दे॰ 'पत्तल परसना' ।

२. पत्तल में परसी हुई भोजन सामग्री । जैसे,—(क) उसने ऐसी बात कही कि सबके सब पतल छोड़कर उठ गए । (ख) पंडित जी तो आए नहीं, उनके घर पत्तल भेज दो । मुहा॰ —पत्तल खोलना = वह कार्य कर डालना जिसके करने के पहले भोजन न करने की शपथ हो । बँधी पत्तल खोलना । पत्तल बाँधना = कोई पहेली कहकर उसके बूझने के पहले भोजन न करने की शपथ देना । उ॰—बाँधी पत्तल जो कोई खावे । मूरख पंचन माँह कहावे । (कहावत) । विशेष—कहीं कहीं विवाह में बरातियों के सामने पत्तल परस जाने के पीछे कन्या पक्ष की कोई स्त्री एक पहेली कहती या प्रश्न करती है और जबतक बरातियों में से कोई एक उसको बूझ न ले अथवा उसका उत्तर न दे दे तबतक उनको भोजन न करने की कसम देती है । इसी को पत्तल बाँधना कहते हैं । यौ॰—जूठी पत्तल = उच्छिष्ट । जूठा ।

३. एक आदमी के खाने भर भोजन सामग्री जी किसी को दी जाय या कहीं भेजी जाय । पत्तल भर दाल, चावल या पूरी, लड्डू आदि । परोसा । जैसे,—अमुक मंदिर से उसे प्रतिदिन चार पत्तलें मिलती हैं ।