पम्प

विक्षनरी से

हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

पंप संज्ञा पुं॰ [अं॰]

१. वह नह जिसके द्वारा पानी ऊपर खींचा या चढ़ाया जाता है अथवा एक ओर से दूसरी ओर पहुँचाया जाता है ।

२. पिचकारी । हवा भरने की पिचकारी । क्रि॰ प्र॰—करना ।

३. एक प्रकार का हलका अँगरेजी जूता जिसमें पंजे से इधर का भाग ढँका रहता है ।