परमात्मा
परमात्मा शब्द दो शब्दों परम तथा आत्मा की सन्धि से बना है अर्थात
परम् + आत्मा = परमात्मा। परमात्मा का अर्थ परम आत्मा से है, परम का अर्थ होता है सबसे श्रेष्ठ, सर्वोच्च और आत्मा ,भगवान, परमेश्वर।
परमेश्वर वह सर्वोच्च परालौकिक शक्ति है जिसे इस संसार का सृष्टा और शासक माना जाता है।
पूर्ण परमात्मा एक है, अनेक नहीं बाकी सब देवी देवता हैं।
परमात्मा सशरीर है। सबके पालन के लिए परमात्मा का शरीर है। पूर्ण परमात्मा शांतिदायक, पापों को हरन करने वाला, बंधनों का नाश करने वाला कबीर है।
परमात्मा संज्ञा पुं॰ [पुं॰ परमात्मन्] ब्रह्म, परब्रह्म, ईश्वर ।
पर्यायवाची
परमात्मा शब्द के कुछ पर्यायवाची इस प्रकार हैं जैसे सच्चिदानन्द स्वरूप, निराकार ,सर्वज्ञ, सर्व शक्तिमान, न्यायकारी, दयालु, अंतर्ज्योति, अंतर्यामी, अखिलात्मा, अखिलेश, अखिलेश्वर, अधिपुरुष, अन्तर्ज्योति, अर्य, अर्य्य, अविनश्वर, अव्यय, आदिकर्ता, आदिकारण, इलाही, इश्व, इसर, ईश, ईशान, ईश्वर, ईस, ईसर, ऊपरवाला, करतार, करुण, कर्ता, कर्ता धर्ता, पूर्ण करतार, कर्त्ता, क़िबलाआलम, कामद, किबला-आलम, ख़ालिक़, खालिक, अल कबीर, कबीरन,खबीरा, अल्लाह हू अकबर, चिंतामणि, चिदाकाश, चिन्तामणि, चिन्मय, जगत्सेतु, जगदाधार, जगदानंद, जगदीश, जगदीश्वर, जगद्योनि, जगन्नाथ, जगन्नियंता, जगन्नियन्ता, जगन्निवास, जाने-जहाँ, जाने-जाँ, जीवेश, वासुदेव, दीनबंधु, दीनानाथ, देवेश, नाथ, नित्यमुक्त, परमपिता, परमानंद, परमेश्वर, प्रधानात्मा, प्रभु, भगवत्, भगवान, भवेश, मंगलालय, योग, योजन, वरेश, वासु, विधाता, विभु, विश्वंभर, विश्वधाम, विश्वनाथ, विश्वपति, विश्वपा, विश्वभर्ता, विश्वभाव, विश्वभावन, विश्वभुज, विश्वम्भर, विश्वात्मा, वैश्वानर, शून्य, सतगुरु, सद्गुरु, साँई और वाहेगुरु हैं।
शब्द
परम् + आत्मा = परमात्मा
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
परमात्मा संज्ञा पुं॰ [पुं॰ परमात्मन्] ब्रह्म । परब्रह्म । ईश्वर ।