परामर्श
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]परामर्श संज्ञा पुं॰ [सं॰]
१. पकड़ना । खींचना । जैसे, केश परामर्श ।
२. विवेचन । विचार ।
३. निर्णय ।
४. अनुमान ।
५. स्मृति । याद ।
६. युक्ति ।
७. सलाह । मंत्रणा । उ॰— तुम्हारा चित्त कुछ और ही परामर्श देता है ।—अयोध्या (शब्द॰) । क्रि॰ प्र॰—करना ।—देना ।—लेना ।—मिलना ।—होना ।
८. व्याधिग्रस्त होना (को॰) ।
९. आक्रमण (को॰) ।
१०. स्पर्शन ।
११. न्याय में व्याप्ति वि/?/ष्ट पक्षधर्म का होना । अनुमिति (को॰) ।